Posts

Showing posts with the label Ranveer Singh

जब स्मृति ईरानी ने मंत्री बनते ही बीच में ही छोड़ दी थी फ़िल्म, फ़िर एक महारानी को इस तरह से नचाना कैसे बर्दाश्त करे हम?

Image
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अभिनेत्री रह चुकी है जिन्होंने बहुत से धारावाहिको के ज़रिये अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन राजनीति का रुख़ करने के बाद वो अभिनय के क्षेत्र में ज़्यादा सक्रीय नहीं रही। लेकिन बहुत से कम लोग जानते है कि मोदी जी के कैबिनेट में मंत्री बनने से पहले स्मृति ईरानी अभिषेक बच्चन की फ़िल्म ऑल इज़ वेल में काम कर रही थी , पर केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही स्मृति ईरानी के मंत्री बनने की संभावनाएं भी बढ़ गयी थी। ऐसे में स्मृति ने बीच में ही ये फ़िल्म छोड़ दी , जिसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शायद एक केंद्रीय मंत्री का यूँ फ़िल्मो में काम करना शोभा नहीं देगा , सोच कर ही स्मृति ने उस फ़िल्म से ख़ुद को किनारा कर लिया। बाद में वही रोल सुप्रिया पाठक ने निभाया था। गौरतलब है कि पद्मावती फ़िल्म पर चल रहे विवाद में स्मृति ईरानी ने निर्माता संजय लीला भंसाली को फ़िल्म की रिलीज़ के लिए आश्वस्त किया है , जबकि देशभर में फ़...

ये ख़बर सुन कर फिल्म पद्मावती के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर भड़का था राजपूत समाज

Image
बहुचर्चित फिल्म पद्मावती तब विवादों में घिर गयी जब इसकी पूरी टीम जयपुर में शूटिंग करने आयी और राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमले सहित जल महल में लगे सेट पर भी तोड़ फोड़ की. इस घटना की फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगो सहित उन युवाओ ने भी निंदा की जो पुरे सच से वाखिफ़ नहीं थे. दरअसल पुरे घटनाक्रम को सही से देखा जाये तो ग़लती सिर्फ संजय लीला भंसाली की है, जिन्होंने समय रहते उन अफवाओं का खंडन नहीं किया जिन्होंने राजपूत समाज की भावनाओ को ठेंस पहुंचाई थी. ये है पूरा मामला  संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणे के साथ पहले भी दो फिल्मे बना चुके है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई की ही थी, साथ ही साथ दर्शको के दिल में रणवीर-दीपिका की जोड़ी ने एक ख़ास जगह बना ली. इसीके चलते संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फ़िल्म पद्मावती में भी रणवीर-दीपिका को लिया. दीपिका को तो टाइटल रोल मिल गया, लेकिन रणवीर सिंह को दीपिका के अपोजिट रावल रतन सिंह की जगह नकारात्मक भूमिका वाला अल्लाउद्दीन खिलजी का रोल ज्यादा पसंद आया और इसीलिए शाहिद कपूर के खाते में प्रदमाती...