Posts

Showing posts with the label Indu Sarkar

मधुर भंडारकर की फ़िल्म Indu Sarkar: अब फ़िल्मो के ज़रिये कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार

Image
आज़ाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ता का इतना दुरूपयोग किया जा रहा है. भाजपा ने देश में पहले भी शासन तो किया था, लेकिन इस तरह की तानाशाही का उदाहरण पहली बार देखने को मिल रहा है. भाजपा जब से सत्ता में आयी है, तभी से पार्टी का एक मात्र उद्देश्य है कांग्रेस पार्टी की छवि को नकारात्मक रूप दे कर देश की जनता को गुमराह करना और इस काम के लिए प्रशासन एवं संसाधनों का भी दुरूपयोग किया जा रहा है. Trailer Link  https://www.youtube.com/watch?v=qh-_gR6a5JE पहले मीडिया एवं सोशल मीडिया के ज़रिय भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार किया और अब भाजपा ने कांग्रेस की छवि पर प्रहार करने के लिए फ़िल्मो का रुख किया है. इस वर्ष अप्रैल में आयी विद्या बालन की फ़िल्म बेगम जान में आज़ादी के समय कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक भूमिका को दर्शाया था. Iron Lady Indira Gandhi को नकारात्मक दर्शाती Indu Sarkar हालही में फ़िल्म निर्माता/निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फ़िल्म Indu Sarkar का Trailer जारी किया है जो कि भारत में 1975-1977 के emergency...