Posts

Showing posts with the label Anushka Sharma

Katrina की झोली में तीनो Khans की films; फिर से Deepika को पछाड़ने की तैयारी?

Image
कभी बॉलीवुड में नंबर 1 की प्रबल दावेदार माने जाने वाली अदाकारा कटरीना कैफ़ का करियर आज बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रहा है. सलमान खान से रिश्ते क्या बिगड़े, कटरीना का फ़िल्मी दुनिया में सफर ही डगमगा गया. गत तीन वर्षो में उनकी जितनी भी फिल्मे रिलीज़ हुयी, ना तो फिल्म समीक्षकों का ध्यान आकर्षित कर पायी और ना ही दर्शको को लुभा सकी. सिर्फ इतना ही नहीं, कटरीना दीपिका पादुकोणे से भी पिछड़ गयी. पिछले साल लगभग सब ये मान चुके थे कि कटरीना का करियर अब ख़त्म हो चूका है. साल 2016 में रिलीज़ हुयी उनकी दोनों फिल्मे फ़ितूर और बार बार देखो फ्लॉप साबित हुयी और इसके साथ ही उनके पास लम्बे समय से रिलीज़ को तरस रही रणबीर कपूर के साथ वाली जग्गा जासूस के अलावा ओर कोई फिल्म भी नहीं थी. ऐसे में बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर ज़िंदा है की घोषणा की जिसके पोस्टर में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ़ का नाम था. कटरीना रातो रात फिर से सुर्खियों में आ गयी. गौरतलब है कि कटरीना को स्टार बनाने में सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान रहा है ओर लगता है सलमान की कृपा से...