Posts

Showing posts with the label BJP

आनंदपाल Encounter Case: साम दाम दंड भेद सब करवा लो, बस CBI जांच का नाम ना लो: राजस्थान सरकार (भाजपा)

Image
बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रहे है हम, जहाँ कभी राजपुताना कहलाये जाने वाले राजस्थान में आज राजपूतो को ही अपने हक़ के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. आज शाम आनंदपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जो लाश 20 दिनों तक इन्साफ का इंतज़ार करती रही, उसी के अंतिम संस्कार में उसके परिजनों को शामिल करना जरुरी नहीं समझा गया. जो समाज और वो लाखो समर्थक जो उसके लिए निस्वार्थ भाव से गोली खाने को भी तैयार थे, एक ही झटके में सब ख़त्म कर दिया. अपने हक़ और इन्साफ के लिए आवाज़ उठाना गलत नहीं है, फिर क्यों हर उठने वाली आवाज़ को गोलियों से दबाने की कोशिश की जा रही है? ये कैसी तानाशाही है जहाँ किसान हो या आंदोलन कर रहा कोई युवा सभी को गोली मार कर चुप करवाया जा रहा है. ये केसा मीडिया है जिसे कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है? जो पत्रकार इस पुरे मामले के पक्ष में लिख रहे है उन पर मुक़दमे करने की तैयार की जा रही है. मामला ठंडा होने के बाद सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालो को भी नहीं बक्शा जायेगा. आखिर ये कैसी सरकार है जिसे प्रचार से तो बहुत लगाव है, लेकिन सत्ता का दुरूपयोग करके दुष्प्रचार से हमेशा बच कर निकल जाना भी अच्छे से...

आनंदपाल Encounter Case: क्या भाजपा का मीडिया के ज़रिये घायल सोहन सिंह का इतेमाल करना राजनीति नहीं है?

Image
आनंदपाल एनकाउंटर केस में जनता को असली मुद्दे से भटकाने की सरकार की नाकाम कोशिश ज़ारी है. दो दिन पहले ही भाजपा ने ETV Rajasthan के साथ मिल कर अपनी स्पेशल रिपोर्ट का हवाला दे कर सारा इलज़ाम कांग्रेस पार्टी और आन्दोलनकर्ता सामाजिक दलों पर डालने की कोशिश तो की, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लग सकी. दरअसल जिस बड़े खुलासे का मीडिया में ढिंढोरा पीटा गया, उसमे ना तो कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट नज़र आयी और ना ही सामाजिक दलों पर कोई आरोप सिद्ध हो सके, उल्टा जनता ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ETV Rajasthan के हेड श्रीपल शक्तावत को सोशल मीडिया पर जम कर कोसा. बात बिगड़ती देख अब भाजपा ने नया दांव खेला है. आज मीडिया के साथ मिल कर आनंदपाल एनकाउंटर केस में घायल हुए कमांडो सोहन सिंह का इस्तेमाल किया गया है. सोहन सिंह घायल है और इसी पर स्पेशल रिपोर्ट्स सारे दिन मीडिया में दिखा कर जनता को भावनात्मक रूप से गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. आज सोहन सिंह की हालत गंभीर हो गयी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली रेफेर किया गया. कमांडो सिंह को एयर एम्बुलेंस के ज़रिये दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भेजा गया, जहाँ उनका इलाज...

आनंदपाल Encounter Case : ETV Rajasthan के Head श्रीपाल शक्तावत ने राजपूत समाज की जगह आखिर भाजपा को क्यों चुना?

Image
एक बार फिर भाजपा सरकार ने मीडिया का इस्तेमाल करके जनता को मुद्दे से भटका कर सारा इल्ज़ाम कांग्रेस पार्टी पर डालने की कोशिश की है। राजस्थान के no.1 न्यूज़ चैनल ETV की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ आनंदपाल एनकाउंटर केस में कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य सामाजिक दल अपनी राजनीतिक खिचड़ी पकाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन मुद्दा राजनीति नहीं, असली मुद्दा है आनंदपाल का फ़र्ज़ी एनकाउंटर और इसीके चलते राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज ने एकजुटता से सिर्फ़ CBI जांच की मांग रखी है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में तनाव की स्तिथि पैदा हो चुकी है और CBI जांच कोई बड़ी मांग नहीं है, ऐसे में समस्या का समाधान करने की बजाए भाजपा का मीडिया के साथ मिल कर बिना तथ्यों के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना जनता को गुमराह कर असली मुद्दे से भटकाने जैसा है। कौन पका रहा है राजनैतिक खिचड़ी, कांग्रेस या श्रीपाल शक्तावत?  इस पुरे मामले में ETV Rajasthan  और शक्तवत की ताज़ा रिपोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को निशाना तो बनाया है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की कोई स्पष्ट भूमिका सामने नही आयी है। आश्चर्य की बात तो ये है कि आज र...

मधुर भंडारकर की फ़िल्म Indu Sarkar: अब फ़िल्मो के ज़रिये कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार

Image
आज़ाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ता का इतना दुरूपयोग किया जा रहा है. भाजपा ने देश में पहले भी शासन तो किया था, लेकिन इस तरह की तानाशाही का उदाहरण पहली बार देखने को मिल रहा है. भाजपा जब से सत्ता में आयी है, तभी से पार्टी का एक मात्र उद्देश्य है कांग्रेस पार्टी की छवि को नकारात्मक रूप दे कर देश की जनता को गुमराह करना और इस काम के लिए प्रशासन एवं संसाधनों का भी दुरूपयोग किया जा रहा है. Trailer Link  https://www.youtube.com/watch?v=qh-_gR6a5JE पहले मीडिया एवं सोशल मीडिया के ज़रिय भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार किया और अब भाजपा ने कांग्रेस की छवि पर प्रहार करने के लिए फ़िल्मो का रुख किया है. इस वर्ष अप्रैल में आयी विद्या बालन की फ़िल्म बेगम जान में आज़ादी के समय कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक भूमिका को दर्शाया था. Iron Lady Indira Gandhi को नकारात्मक दर्शाती Indu Sarkar हालही में फ़िल्म निर्माता/निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फ़िल्म Indu Sarkar का Trailer जारी किया है जो कि भारत में 1975-1977 के emergency...

बाबा ओम स्वामी बन सकते है भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता

Image
मनोरंजन जगत में अपनी अजीब हरकतों से सुर्खिया बटोरने वाले बाबा ओम स्वामी ने अब राजनीति का रुख किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित हो कर स्वामी ओम चाहते है कि उनको भाजपा सरकार में बतौर राष्ट्रिय प्रवक्ता नियुक्त किया जाये , ताकि वो अपनी भाषण देने की कला से   समाज   में बदलाव ला सके   और   भाजपा को और भी मज़बूत बना सके . सूत्रों की माने तो भाजपा सरकार भी स्वामी ओम के इस प्रस्ताव को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही उनके राष्ट्रिय प्रवक्ता बनाये जाने की औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है . गौरतलब है कि बाबा ओम स्वामी हालही में नाथूराम गोडसे की जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे , जहाँ आक्रोशित जनता ने उनकी पिटाई कर डाली . जनता के आक्रोश का कारण था स्वामी ओम द्वारा यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियोस जिसमे वे एक नग्न युवती के साथ ब्रा की ऐड करते और नाँचते दिखाई दिए . इससे पूर्व भी बाबा ओम स्वामी ने बहु...