Posts

Showing posts with the label Psifiako Media

No One Cares: दो युवा, दो साल और 25 मिलियन फॉलोवर्स को प्रेरित करता फेसबुक परिवार

Image
No One Cares (NOC ) आज सोशल मीडिया मार्केटिंग और प्रमोशन की दुनिया में एक क़ामयाब नाम है, लेकिन दो साल पहले ये सिर्फ़ दो युवाओ का सपना था और उन्ही के आत्म-विश्वास और कड़ी मेहनत ने आज उस सपने को साकार कर दिया. NOC दो युवाओ की सोच से उत्पन्न हुआ वो फेसबुक पेज है जो अपने प्रेरणादायक कंटेंट से आज लाखों लोगो के जीवन में सकारत्मक बदलाव लाने का ना सिर्फ़ प्रयास कर रहा है, बल्कि उसमे काफ़ी हद तक क़ामयाब भी हो रहा है. दुसरो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए खुद में सकारात्मक सोच का होना बहुत ज़रूरी है और NOC को शुरू करने वाले दोनों युवाओ में इसकी कोई कमी नहीं है. आपको जान कर आश्चर्य होगा कि दोनों ही साधारण परिवार से है. निखिल काले जो कि पुणे के रहने वाले है तो सत्यम शास्त्री मध्य-प्रदेश से है. निखिल के पिता वकालत करते है तो सत्यम के पिता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. स्कूल ख़त्म होने के बाद दोनों कॉलेज तो गए, लेकिन पढाई बिच में ही छोड़ कर वो अपने सपनो के पीछे भागने लगे. शुरू-शुरू में परिवार वालो ने विरोध किया, लेकिन अपने बच्चो के जूनून के आगे उन्होंने भी घुटने टेक दिए. अलग-अलग राज्यों मे...