Posts

Showing posts with the label Sabbir Khan

Tiger Sharoff की डांस-कॉमेडी Munna Michael का Trailer release

Image
टाइगर शर्राफ की आने वाली डांस-कॉमेडी फ़िल्म मुन्ना माइकल का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चूका है, जिसकी घोषणा खुद टाइगर ने Social Media के ज़रिये की. इस फ़िल्म में एक बार फिर टाइगर अपने डांस का जलवा दिखाएंगे और साथ ही साथ दर्शको को हँसाने की भी कोशिश करेंगे. Watch trailer here  http://erosnow.com/movie/watch/1059960/munna-michael/6818234/exclusive-official-trailer फ़िल्म में टाइगर का साथ निभाएंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जिनका रोल काफी हद तक फ़िल्म वेलकम में नाना पाटेकर के किरदार से मिलता झूलता लग रहा है. इस फ़िल्म से 2014 की Miss Teen Diva  की finalist निधि अग्रवाल अपना डेब्यू करने जा रही है, जो की खुद trained dancer है. इनके अलावा फ़िल्म में सना सईद, रोनित रॉय, शेनाज ट्रेज़री भी अलग-अलग भूमिका में नज़र आएंगे. "Put on your dancing shoes, ‘cause here comes Munna in action!  #MunnaMichaelTrailer  Out Now https://t.co/HSg9o23nGQ "  Posted  Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF)   फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है सब्बीर खान ने को कि पहले भी टाइगर के साथ हीरोपंती और बाघ...