Posts

Showing posts with the label #MeriBetiSUNNYLEONEBannaChaahtiHai

राम गोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियॉन बनाना चाहती है'

Image
एकता कपूर और विक्रम भट्ट के बाद वेब-सीरीज की दुनिया में राम गोपाल वर्मा भी कदम रखने जा रहे है. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राम गोपाल वर्मा की  पहली वेब सीरीज गन्स एंड थाइस का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Watch trailer of Guns & Thighs  https://www.youtube.com/watch?v=4pjTcLLciuU लेकिन RGV  कुछ कर रहे हो और विवाद ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हाँ, राम रोपल वर्मा ने हालही में अपने YouTube Channel पर एक शार्ट फिल्म रिलीज़ की है जिसके नाम ने ही बवाल मचा दिया है. RGV  की इस शार्ट फिल्म का नाम है  'मेरी बेटी सनी लियॉन बनाना चाहती है', भाई नाम ऐसे है तो सुर्खियों के साथ विवाद होना तो तय है, लेकिन ये  बहुत ही सोच समझ कर रखा गया है, क्योकि लोगो में उत्सुकता पैदा करने के लिए इस शार्ट फिल्म का नाम ही काफी है. वैसे सनी लियॉन का नाम जुड़ा है तो अगर आप उम्मीद कर रहे है कि इसमें कुछ एक्सपोज़ होगा तो आप को निराशा हाथ लगेगी, क्योकि फिल्म का कांसेप्ट बोल्ड जरूर है लेकिन इसमें सेक्स अपील की ना तो जरुरत है और ना ही ऐसा कुछ इस्ते...