आनंदपाल Encounter Case: क्या भाजपा का मीडिया के ज़रिये घायल सोहन सिंह का इतेमाल करना राजनीति नहीं है?

आनंदपाल एनकाउंटर केस में जनता को असली मुद्दे से भटकाने की सरकार की नाकाम कोशिश ज़ारी है. दो दिन पहले ही भाजपा ने ETV Rajasthan के साथ मिल कर अपनी स्पेशल रिपोर्ट का हवाला दे कर सारा इलज़ाम कांग्रेस पार्टी और आन्दोलनकर्ता सामाजिक दलों पर डालने की कोशिश तो की, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लग सकी. दरअसल जिस बड़े खुलासे का मीडिया में ढिंढोरा पीटा गया, उसमे ना तो कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट नज़र आयी और ना ही सामाजिक दलों पर कोई आरोप सिद्ध हो सके, उल्टा जनता ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ETV Rajasthan के हेड श्रीपल शक्तावत को सोशल मीडिया पर जम कर कोसा. बात बिगड़ती देख अब भाजपा ने नया दांव खेला है. आज मीडिया के साथ मिल कर आनंदपाल एनकाउंटर केस में घायल हुए कमांडो सोहन सिंह का इस्तेमाल किया गया है. सोहन सिंह घायल है और इसी पर स्पेशल रिपोर्ट्स सारे दिन मीडिया में दिखा कर जनता को भावनात्मक रूप से गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. आज सोहन सिंह की हालत गंभीर हो गयी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली रेफेर किया गया. कमांडो सिंह को एयर एम्बुलेंस के ज़रिये दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भेजा गया, जहाँ उनका इलाज...