Posts

Showing posts with the label Hollywood

Quantico Season3 के लिए क्या प्रियंका छोड़ देगीं बॉलीवुड की 3 फिल्मे?

Image
प्रियंका चोपड़ा अभी अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेवॉच के प्रचार में व्यस्त है, लेकिन अभी हालही में वे इंडिया आयी थी, जहाँ उन्होंने कई निर्माता-निर्देशकों से मुलाकात करने के साथ ही बहुत सारी स्क्रिप्ट्स भी पढ़ी और उनमे से तीन फिल्मो में दिलचस्पी भी दिखाई. हालांकि प्रियंका कोई भी फिल्म साइन नहीं पायी, क्योंकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि अभी सीरियल Quantico उनकी प्राथमिकता है और उसका Season2 जल्द ही समाप्त होने वाला है. यदि निर्माता तीसरा Season ले कर आते है तो वे बॉलीवुड की फिल्मो के लिए समय नहीं निकाल पायेगी. इसीलिए उन्होंने साफ़ कर दिया था कि जब तक Quantico के निर्माता कोई औपचारिक घोषणा नहीं कर देते, तब तक वो कोई भी फिल्म साइन नहीं करेंगी. अभी गत दिनों Quantico Season2 के finale के साथ-साथ निर्माताओं ने Season3 की घोषणा भी कर दी और साथ में यह भी स्पष्ट कर दिया कि तीसरा Season mini-series के रूप में मात्र 13 Episodes का ही होगा. इस घोषणा के साथ ही प्रियंका की उलझने जरूर बढ़ गयी है, क्योंकि अब देखना ये होगा की mini-series के चलते प्रियंका बॉलीवुड फिल्मो के लिए समय निकाल पाएगी या नहीं?...