Posts

Showing posts with the label Baba Om Swami

बाबा ओम स्वामी बन सकते है भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता

Image
मनोरंजन जगत में अपनी अजीब हरकतों से सुर्खिया बटोरने वाले बाबा ओम स्वामी ने अब राजनीति का रुख किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित हो कर स्वामी ओम चाहते है कि उनको भाजपा सरकार में बतौर राष्ट्रिय प्रवक्ता नियुक्त किया जाये , ताकि वो अपनी भाषण देने की कला से   समाज   में बदलाव ला सके   और   भाजपा को और भी मज़बूत बना सके . सूत्रों की माने तो भाजपा सरकार भी स्वामी ओम के इस प्रस्ताव को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही उनके राष्ट्रिय प्रवक्ता बनाये जाने की औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है . गौरतलब है कि बाबा ओम स्वामी हालही में नाथूराम गोडसे की जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे , जहाँ आक्रोशित जनता ने उनकी पिटाई कर डाली . जनता के आक्रोश का कारण था स्वामी ओम द्वारा यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियोस जिसमे वे एक नग्न युवती के साथ ब्रा की ऐड करते और नाँचते दिखाई दिए . इससे पूर्व भी बाबा ओम स्वामी ने बहु...