Posts

Showing posts with the label ETV Rajasthan

आनंदपाल Encounter Case: क्या भाजपा का मीडिया के ज़रिये घायल सोहन सिंह का इतेमाल करना राजनीति नहीं है?

Image
आनंदपाल एनकाउंटर केस में जनता को असली मुद्दे से भटकाने की सरकार की नाकाम कोशिश ज़ारी है. दो दिन पहले ही भाजपा ने ETV Rajasthan के साथ मिल कर अपनी स्पेशल रिपोर्ट का हवाला दे कर सारा इलज़ाम कांग्रेस पार्टी और आन्दोलनकर्ता सामाजिक दलों पर डालने की कोशिश तो की, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लग सकी. दरअसल जिस बड़े खुलासे का मीडिया में ढिंढोरा पीटा गया, उसमे ना तो कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट नज़र आयी और ना ही सामाजिक दलों पर कोई आरोप सिद्ध हो सके, उल्टा जनता ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ETV Rajasthan के हेड श्रीपल शक्तावत को सोशल मीडिया पर जम कर कोसा. बात बिगड़ती देख अब भाजपा ने नया दांव खेला है. आज मीडिया के साथ मिल कर आनंदपाल एनकाउंटर केस में घायल हुए कमांडो सोहन सिंह का इस्तेमाल किया गया है. सोहन सिंह घायल है और इसी पर स्पेशल रिपोर्ट्स सारे दिन मीडिया में दिखा कर जनता को भावनात्मक रूप से गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. आज सोहन सिंह की हालत गंभीर हो गयी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली रेफेर किया गया. कमांडो सिंह को एयर एम्बुलेंस के ज़रिये दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भेजा गया, जहाँ उनका इलाज...

आनंदपाल Encounter Case : ETV Rajasthan के Head श्रीपाल शक्तावत ने राजपूत समाज की जगह आखिर भाजपा को क्यों चुना?

Image
एक बार फिर भाजपा सरकार ने मीडिया का इस्तेमाल करके जनता को मुद्दे से भटका कर सारा इल्ज़ाम कांग्रेस पार्टी पर डालने की कोशिश की है। राजस्थान के no.1 न्यूज़ चैनल ETV की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ आनंदपाल एनकाउंटर केस में कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य सामाजिक दल अपनी राजनीतिक खिचड़ी पकाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन मुद्दा राजनीति नहीं, असली मुद्दा है आनंदपाल का फ़र्ज़ी एनकाउंटर और इसीके चलते राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज ने एकजुटता से सिर्फ़ CBI जांच की मांग रखी है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में तनाव की स्तिथि पैदा हो चुकी है और CBI जांच कोई बड़ी मांग नहीं है, ऐसे में समस्या का समाधान करने की बजाए भाजपा का मीडिया के साथ मिल कर बिना तथ्यों के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना जनता को गुमराह कर असली मुद्दे से भटकाने जैसा है। कौन पका रहा है राजनैतिक खिचड़ी, कांग्रेस या श्रीपाल शक्तावत?  इस पुरे मामले में ETV Rajasthan  और शक्तवत की ताज़ा रिपोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को निशाना तो बनाया है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की कोई स्पष्ट भूमिका सामने नही आयी है। आश्चर्य की बात तो ये है कि आज र...