Posts

Showing posts with the label Sunny Leone

Sunny Leone का नया गाना 'पिया मोरे' Dee Saturday Night के 'नशा सर पे चढ़ के बोले' का Copy?

Image
मिलन लुथरिआ की आने वाली फिल्म बादशाहो का नया गाना 'पिया मोरे' आज कल बहुत सुर्खियों में है. इसमें Sunny Leone और Emraan Hashmi पहली बार पर्दे पर दिखाई दिए है और दर्शको को इनकी sizzling chemistry खूब पसंद आ रही है. Watch Piya More here  https://www.youtube.com/watch?v=Y-xtph3p6fc वैसे तो ये गाना दर्शको को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन फिल्म निर्माता जय प्रकाश ने दावा किया है कि ये गाना साल 2014 में आयी उनकी फिल्म Dee Saturday Night के गाने 'नशा सर पे चढ़ के बोले'  की copy है. गौरतलब है कि दोनों ही गाने अंकित तिवारी ने compose किये है और दोनों ही गानों की धुनों के साथ-साथ बोल भी काफी मिलते झूलते है. Watch  https://www.youtube.com/watch?v=4_DBvmCP4WU जय प्रकाश बादशाहो के निर्माता और T-Series के खिलाफ legal action लेने की घोषणा कर चुके है, अब देखना ये है कि दर्शक इतने लम्बे इंतज़ार के बाद भी Sunny Leone और Emaraan Hashmi को एक साथ बड़े पर्दे पर देख पाएंगे या नहीं? खेर सोशल मीडिया पर तो ये गाना धूम मचा ही रहा है, क्योकि सिर्फ तीन दिन में ही इस गाने को 17,376,217 ...

आने वाली दो बड़ी फ़िल्मो में मुख्य भूमिका में दिखेंगी Ileana D'Cruz

Image
2012 में Ranbir Kapoor और Priyanka Chopra के साथ बर्फी से Bollywood में कदम रखने वाली अभिनेत्री Ileana D'Cruz जल्द ही रिलीज़ होने वाली दो बड़ी फ़िल्मो में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएगी. Milan Lutharia की आगामी फिल्म Baadshasho में Ileana Ajay Devgan के साथ रोमांस करती नज़र आएगी. फिल्म का teaser ज़ारी हो चूका है, जिसमे अजय देवगन के साथ इलियाना के intimate scenes की काफ़ी चर्चा हो रही है. ये फिल्म 1975 Emergency के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमे Emraan Hashmi, Vidhyut Jamwal, और Esha Gupta के साथ-साथ Sunny Leone भी cameo role में दिखेंगी. Teaser Baadshaho  https://www.youtube.com/watch?v=kBPjOTalYBQ इसके अलावा हालही में Comedy फिल्म मुबारका का trailer release हुआ है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है. Anees Bazmee के निर्देशन में बानी इस फिल्म में Ileana Arjun Kapoor, Anil Kapoor, Athya Sethi, Neha Sharma, Ratna Pathak जैसे कलाकारों के साथ नज़र आएगी. हालांकि ये Ileana की पहली comedy film...

Nikhil Chinnappa नहीं Rannvijay Singh ही करेगें Splitsvilla Season10 को host

Image
MTV Splitsvilla Season7 के बाद से ही VJ Nikhil Chinnappa ने MTV से दूरियां बना ली थी, जिसके चलते MTV के most popular VJ Rannvijay Singh Season8 से Splitsvilla को Sunny Leone के साथ host कर रहे है। हालही में Roadies Rising से Nikhil ने MTV पे वापसी की है, जिसमे उन्होंने Karan Kundra की जगह ली है और इसीलिए ऐसा माना जा रहा था कि Splitsvilla के upcoming season में वो Sunny के साथ फिरसे नज़र आएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, Splitsvilla Season10 की shooting शुरू हो चुकी है और Rannvijay एक बार फिर Sunny के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देगें। खुद Sunny Leone ने अपने social media पे इस बात का खुलासा किया है। गौरतलब है कि Rannvijay ने Splitsvilla का पहला season host किया था, लेकिन उसके बाद से ही Nikhil इस show का चेहरा बन गए, जिसे दर्शक भी खूब पसंद करते है। Season6 में Nikhil का साथ दिया था Sheryln Chopra ने जो इस dating reality show की पहली female host बनी, लेकिन Season7 से Sunny Leone इस Show से जुड़ी और उनका अंदाज़ दर्शकों को इतना भाया कि वो अब इस show की पहचान बन चुकी है। खैर, द...

Sunny Leone starts shooting for MTV Splitsvilla 10 in Jim Corbett

Image
Bollywood diva and most Googled Indian celebrity Sunny Leone is all set to host the popular reality show MTV Splitsvilla Season 10. She will be hosting this 4th time in a row and she has already started shooting in Jim Corbett National Park. MTV Splitsvilla is a dating reality show which provides a platform for young Singles to find true love. It will be the 10th Season this year and  Leone started her journey from 7th Season along with Nikhil Chinnappa, however post that Rannvijay Singh co-hosted the last three Seasons. Since Nikhil is back on MTV, now it would be interesting to see whether he will make a comeback on Splitsvilla or not. Sunny Leone has posted a picture on her Social Media platforms posing with a cute Labrador announcing her association with the brand new season of MTV Splitsvilla and she will be shooting for next 30 days. "First day in Jim Corbett shooting for @MTVSplitsvilla and here is my new friend Bella 😍 she is so sweet.  Day 1 of 30!"...

राम गोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियॉन बनाना चाहती है'

Image
एकता कपूर और विक्रम भट्ट के बाद वेब-सीरीज की दुनिया में राम गोपाल वर्मा भी कदम रखने जा रहे है. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राम गोपाल वर्मा की  पहली वेब सीरीज गन्स एंड थाइस का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Watch trailer of Guns & Thighs  https://www.youtube.com/watch?v=4pjTcLLciuU लेकिन RGV  कुछ कर रहे हो और विवाद ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हाँ, राम रोपल वर्मा ने हालही में अपने YouTube Channel पर एक शार्ट फिल्म रिलीज़ की है जिसके नाम ने ही बवाल मचा दिया है. RGV  की इस शार्ट फिल्म का नाम है  'मेरी बेटी सनी लियॉन बनाना चाहती है', भाई नाम ऐसे है तो सुर्खियों के साथ विवाद होना तो तय है, लेकिन ये  बहुत ही सोच समझ कर रखा गया है, क्योकि लोगो में उत्सुकता पैदा करने के लिए इस शार्ट फिल्म का नाम ही काफी है. वैसे सनी लियॉन का नाम जुड़ा है तो अगर आप उम्मीद कर रहे है कि इसमें कुछ एक्सपोज़ होगा तो आप को निराशा हाथ लगेगी, क्योकि फिल्म का कांसेप्ट बोल्ड जरूर है लेकिन इसमें सेक्स अपील की ना तो जरुरत है और ना ही ऐसा कुछ इस्ते...