आने वाली दो बड़ी फ़िल्मो में मुख्य भूमिका में दिखेंगी Ileana D'Cruz


2012 में Ranbir Kapoor और Priyanka Chopra के साथ बर्फी से Bollywood में कदम रखने वाली अभिनेत्री Ileana D'Cruz जल्द ही रिलीज़ होने वाली दो बड़ी फ़िल्मो में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएगी. Milan Lutharia की आगामी फिल्म Baadshasho में Ileana Ajay Devgan के साथ रोमांस करती नज़र आएगी. फिल्म का teaser ज़ारी हो चूका है, जिसमे अजय देवगन के साथ इलियाना के intimate scenes की काफ़ी चर्चा हो रही है. ये फिल्म 1975 Emergency के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमे Emraan Hashmi, Vidhyut Jamwal, और Esha Gupta के साथ-साथ Sunny Leone भी cameo role में दिखेंगी.

Teaser Baadshaho https://www.youtube.com/watch?v=kBPjOTalYBQ

इसके अलावा हालही में Comedy फिल्म मुबारका का trailer release हुआ है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है. Anees Bazmee के निर्देशन में बानी इस फिल्म में Ileana Arjun Kapoor, Anil Kapoor, Athya Sethi, Neha Sharma, Ratna Pathak जैसे कलाकारों के साथ नज़र आएगी. हालांकि ये Ileana की पहली comedy film नहीं है, इससे पहले वो Shahid Kapoor के साथ Phata Poster Nikhla Hero और Varun Dhawan के साथ Main Tera Hero जैसी comedy films कर चुकी है.

Trailer Mubarakan https://www.youtube.com/watch?v=aYXNMaBQrwU

Ileana अभी अपने career के सबसे अच्छे दौरे से गुज़र रही है और उन्हें जिस तरह की films के offers मिल रहे है उन्हें काफ़ी lucky माना जा रहा है. पिछले साल Akshay Kumar के साथ Rustom में नज़र आयी थी, जिसमे उनके अभिनय की भी तारीफ़ हुयी थी. गौरतलब है कि हाल फिलहाल Bollywood से Ileana को multi-starer films ही offer हो रही है और इस साल भी वो दो multi-starer films में नज़र आएगी, लेकिन अगर इन फ़िल्मो में वो अपने अभिनय का लोहा मनवा लेती है तो वे अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से काफ़ी आगे निकल जाएगी. अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि Ileana को दर्शक कितना पसंद करते है?  

Comments

Popular posts from this blog

Metro Shoes launches Find Your Pair campaign featuring Katrina Kaif & Sidharth Malhotra

Nominations- Best Film: Semi-Annual Bollywood Awards 2017

I do not believe in Badhai Ho journalism: Arnab Goswami