Deepika Padukone कर रही है अपनी अगली Hollywood film की तैयारी


लगता है प्रियंका चोपड़ा की तरह दीपिका पादुकोणे को भी हॉलीवुड काफ़ी रास आ गया है. इस साल उनकी Hollywood debut film xXx: The Return Of Xander Cage रिलीज़ हुयी थी जिसमे वो  Hollywood star Vin Diesel के साथ नज़र आयी थी.  फिल्म तो  Box Office पर  कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी लेकिन फिल्म में दीपिका की एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया गया.


खबरों की माने तो xXx के निर्माता जल्द ही इसका sequel बनाने जा रहे है, जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. Sequel का नाम xXx-4 रखा गया है जिसकी script पर काम किया जा रहा है. हालही में फिल्म के निर्देशक D.J Caruso ने सोशल मीडिया पर अपने fans से chat करते हुए इस बात की पुष्टि की कि xXx के sequel में cast को repeat किया जायेगा और दीपिका एक बार फिर सेरेना का किरदार निभाते नज़र आएगी.


वैसे फिल्म में दर्शको को दीपिका की एक्टिंग के साथ साथ उनकी विन डीजल के साथ chemistry बहुत पसंद आयी थी, लेकिन प्रियंका के मुक़ाबले दीपिका लोकप्रियता हांसिल कर पाने में नाकाम रही. फिलहाल दीपिका संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती की शूटिंग में व्यस्त है, इसके बात वो विशाल भारद्धाज की फिल्म में इरफ़ान खान के साथ नज़र आएगी. इस साल दीपिका L'Oréal India की तरफ से Cannes का भी हिस्सा बनी थी. 

Comments

Popular posts from this blog

I do not believe in Badhai Ho journalism: Arnab Goswami

Actress & model Saiyami Kher becomes the face of Garmin India

Bonjour India 2017 -2018: A four-month-long voyage across India