आनंदपाल Encounter Case : ETV Rajasthan के Head श्रीपाल शक्तावत ने राजपूत समाज की जगह आखिर भाजपा को क्यों चुना?
एक बार फिर भाजपा सरकार ने मीडिया का इस्तेमाल करके जनता को मुद्दे से भटका कर सारा इल्ज़ाम कांग्रेस पार्टी पर डालने की कोशिश की है।
राजस्थान के no.1 न्यूज़ चैनल ETV की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ आनंदपाल एनकाउंटर केस में कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य सामाजिक दल अपनी राजनीतिक खिचड़ी पकाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन मुद्दा राजनीति नहीं, असली मुद्दा है आनंदपाल का फ़र्ज़ी एनकाउंटर और इसीके चलते राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज ने एकजुटता से सिर्फ़ CBI जांच की मांग रखी है।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में तनाव की स्तिथि पैदा हो चुकी है और CBI जांच कोई बड़ी मांग नहीं है, ऐसे में समस्या का समाधान करने की बजाए भाजपा का मीडिया के साथ मिल कर बिना तथ्यों के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना जनता को गुमराह कर असली मुद्दे से भटकाने जैसा है।
कौन पका रहा है राजनैतिक खिचड़ी, कांग्रेस या श्रीपाल शक्तावत?
इस पुरे मामले में ETV Rajasthan और शक्तवत की ताज़ा रिपोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को निशाना तो बनाया है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की कोई स्पष्ट भूमिका सामने नही आयी है। आश्चर्य की बात तो ये है कि आज राजपूत समाज को मीडिया के समर्थन की आवश्यकता है, ऐसे में ETV Rajasthan के वर्तमान Head श्रीपाल शक्तावत खुद एक राजपूत होते हुए भी उन्हीं का चैनल इस पूरे मामले की negative reporting कर रहा है.
जहाँ एक ओर पहली बार राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज ने एकजुटता से किसी मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है, वहीं दूसरी तरफ श्रीपाल शक्तावत का समर्थन ना मिल पाने के कारण मीडिया में मामला समाज के ख़िलाफ़ जाता नज़र आ रहा है। शक्तावत चाहते तो इस मामले का रुख बदल सकते थे, लेकिन समाज को समर्थन देना तो दूर उनके मुँह से साहनभूति से दो शब्द भी नहीं निकले, जिससे राजपूत समाज की भावनाओ को ठेंस पहुंची है.
कांग्रेस की बात करे तो प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेताओ ने मुख्यमत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश में बढ़ते तनाव को ध्यान में रख कर इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द कोई समाधान निकाले. इसी बात को मीडिया में राजनीती का नाम दे कर जनता को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भड़का कर भाजपा और ETV Rajasthan अपने ही तरीके की राजनीती कर रहे है.
समाज की जगह भाजपा सरकार को चुन कर शक्तावत ने राजपूत समाज का अपमान तो किया ही है, साथ ही साथ इस बात पर भी मोहर लगा दी है कि कही ना कही वे खुद अपनी राजनैतिक खिचड़ी पकाने की कोशिश कर रहे है. सूत्रों के अनुसार हालही में उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है और लगभग ४० मिनट चली इस मीटिंग का कोई ना कोई व्यक्तिगत स्वार्थ तो जरूर रहा होगा.
अब सवाल ये है कि आखिर क्यों भाजपा सरकार इस पूरे मामले में कोई समाधान करने से बच रही है और आखिर क्यों श्रीपाल शक्तावत समाज को समर्थन देने की बजाए भाजपा के सुर में सुर मिला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है? सवाल ये भी उठता है कि राजपूत समाज ने उन तमाम नेताओ एवं मंत्रियो को तो घेरा जो इस मामले में खुल कर समर्थन नहीं दे रहे है, लेकिन अभी तक किसी ने भी श्रीपाल शक्तावत के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा? आखिर राजनीती कौन कर रहा है भाजपा, मीडिया, सामाजिक दल या कांग्रेस?
Jaychand bhi rajput samaaj me paida huaa tha...shripal ji ne parmpara ka nirvahan kiya hai
ReplyDeleteJaychand bhi rajput samaaj me paida huaa tha...shripal ji ne parmpara ka nirvahan kiya hai
ReplyDeleteJaychand bhi rajput samaaj me paida huaa tha...shripal ji ne parmpara ka nirvahan kiya hai
ReplyDelete