Sunny Leone का नया गाना 'पिया मोरे' Dee Saturday Night के 'नशा सर पे चढ़ के बोले' का Copy?

मिलन लुथरिआ की आने वाली फिल्म बादशाहो का नया गाना 'पिया मोरे' आज कल बहुत सुर्खियों में है. इसमें Sunny Leone और Emraan Hashmi पहली बार पर्दे पर दिखाई दिए है और दर्शको को इनकी sizzling chemistry खूब पसंद आ रही है.

Watch Piya More here https://www.youtube.com/watch?v=Y-xtph3p6fc

वैसे तो ये गाना दर्शको को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन फिल्म निर्माता जय प्रकाश ने दावा किया है कि ये गाना साल 2014 में आयी उनकी फिल्म Dee Saturday Night के गाने 'नशा सर पे चढ़ के बोले' की copy है. गौरतलब है कि दोनों ही गाने अंकित तिवारी ने compose किये है और दोनों ही गानों की धुनों के साथ-साथ बोल भी काफी मिलते झूलते है.

Watch https://www.youtube.com/watch?v=4_DBvmCP4WU

जय प्रकाश बादशाहो के निर्माता और T-Series के खिलाफ legal action लेने की घोषणा कर चुके है, अब देखना ये है कि दर्शक इतने लम्बे इंतज़ार के बाद भी Sunny Leone और Emaraan Hashmi को एक साथ बड़े पर्दे पर देख पाएंगे या नहीं? खेर सोशल मीडिया पर तो ये गाना धूम मचा ही रहा है, क्योकि सिर्फ तीन दिन में ही इस गाने को 17,376,217 से  भी ज्यादा बार देखा जा चूका है. 

Comments

Popular posts from this blog

I do not believe in Badhai Ho journalism: Arnab Goswami

Actress & model Saiyami Kher becomes the face of Garmin India

Bonjour India 2017 -2018: A four-month-long voyage across India