Posts

Showing posts from November, 2017

फ़िल्म पद्मावती विवाद: परदे के पीछे का सच...!

Image
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती घोषणा के साथ ही विवादों में घिर गयी थी और जैसे - जैसे फ़िल्म के रिलीज़ की तारीख़ नज़दीक आ रही है , इस फ़िल्म पर विवाद ओर भी उग्र होता जा रहा है . लेकिन जिस तरह से इस फ़िल्म पर बेहस हो रही है , एक तरफ भंसाली को पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री का समर्थन मिल रहा है तो दूसरी तरफ़ राजपूत समाज के   साथ भी बहुत सारे हिन्दू संगठन जुड़ गए है . इस मामले में वामपंथियों की बिना सोचे समझे की गयी टिप्णियो ने भी इस मुद्दे में आग में घी डालने का काम किया है . अगर इस पुरे मामले में दोषी संजय लीला भंसाली को ठहराया जाये तो गलत नहीं होगा ? पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट कि किस तरह भंसाली की गलतियों की वजह से पुरे देश में बवाल मच गया ? परदे के पीछे का सच बाजीराव - मस्तानी की सफ़लता के बाद संजय लीला भंसाली ने चित्तौड़ की महारानी महासती पद्मिनी पर फ़िल्म पद्मावती बनाने की घोषणा की . चूँकि दीपिका पादुकोणे और रणवीर सिंह के साथ भंसाली ...