Posts

Showing posts from May, 2017

दंगल ने तोडा बाहुबली का रिकॉर्ड, लेकिन Bollywood की कोई भी फिल्म नहीं 400 crore club में

Image
इधर Bahubali: The Conclusion ने India में सारे पुराने रिकार्ड्स तोड़ कर नए कीर्तिमान स्थापित किये, तो उधर आमिर खान की दंगल चीन में रिलीज़ के बाद फिर से highest-grossing Indian films बन गयी है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक Bahubali: The Conclusion अब तक Worldwide Box-Office पर लगभग 1,623 crore (US$250 million) का कारोबार कर चुकी है, वहीँ दूसरी तरफ चीन में धमाल मचाने के बाद दंगल 1,662 crore (US$260 million) के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गयी है. हालांकि टक्कर अभी भी ज़ारी है क्योकि बाहुबली इंडिया में तो दंगल चीन के सिनेमा घरो में अभी भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. Source: https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_highest-grossing_Indian_films भले ही दंगल ने बाहुबली को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मात दे दी हो, लेकिन हिंदी संस्करणों की बात करे तो दंगल ने 387.39 crore की कमाई की, तो बाहुबली-2 490+ crore के साथ सभी हिंदी फिल्मो से काफी आगे निकल चुकी है. इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि आने वाले कुछ वर्षो में इन फिल्मो के रिकार्ड्स तोडना काफी मुश्किल होगा. इधर Bol...

Arnab Goswami के News Channel Republic TV ने तोड़े TRP records

Image
'Nation wants to know' fame अर्नब गोस्वामी के नए अंग्रेजी न्यूज़ चैनल Republic TV ने पहले ही सप्ताह में TRP के रिकार्ड्स तोड़ डाले. जैसी उम्मीद की जा रही थी, कि अर्नब का नया चैनल बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेगा लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि पहले ही सप्ताह में नए रिकॉर्ड स्थापित कर देगा. BARC Week 19 की ताज़ा चार्ट में Republic TV ने Times Now को भी पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. सिर्फ इतना ही नहीं, अर्नब के इस नए चैनल की TRP  रेटिंग्स बाकि चैनल्स से काफी ज्यादा है.  जहाँ Republic TV 2117 impressions के साथ पहले स्थान पर रहा, वहीँ पिछले सप्ताह तक जो Times Now सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अंग्रेजी चैनल हुआ करता था वो 1148 impressions के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गया. जब से अर्नब Times Now छोड़ कर गए थे, तभी से दर्शक उनके वापसी का बेसब्री से इतंज़ार कर रहे थे. उधर Times Now भी अर्नब के ना हो पाने से दर्शको को बांधे रखने की पूरी कोशिश कर रहा है. पर अर्नब की जो वापसी हुयी है, उससे ये साफ़ पता चलता है कि दर्शक अ...

Quantico Season3 के लिए क्या प्रियंका छोड़ देगीं बॉलीवुड की 3 फिल्मे?

Image
प्रियंका चोपड़ा अभी अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेवॉच के प्रचार में व्यस्त है, लेकिन अभी हालही में वे इंडिया आयी थी, जहाँ उन्होंने कई निर्माता-निर्देशकों से मुलाकात करने के साथ ही बहुत सारी स्क्रिप्ट्स भी पढ़ी और उनमे से तीन फिल्मो में दिलचस्पी भी दिखाई. हालांकि प्रियंका कोई भी फिल्म साइन नहीं पायी, क्योंकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि अभी सीरियल Quantico उनकी प्राथमिकता है और उसका Season2 जल्द ही समाप्त होने वाला है. यदि निर्माता तीसरा Season ले कर आते है तो वे बॉलीवुड की फिल्मो के लिए समय नहीं निकाल पायेगी. इसीलिए उन्होंने साफ़ कर दिया था कि जब तक Quantico के निर्माता कोई औपचारिक घोषणा नहीं कर देते, तब तक वो कोई भी फिल्म साइन नहीं करेंगी. अभी गत दिनों Quantico Season2 के finale के साथ-साथ निर्माताओं ने Season3 की घोषणा भी कर दी और साथ में यह भी स्पष्ट कर दिया कि तीसरा Season mini-series के रूप में मात्र 13 Episodes का ही होगा. इस घोषणा के साथ ही प्रियंका की उलझने जरूर बढ़ गयी है, क्योंकि अब देखना ये होगा की mini-series के चलते प्रियंका बॉलीवुड फिल्मो के लिए समय निकाल पाएगी या नहीं?...

Katrina की झोली में तीनो Khans की films; फिर से Deepika को पछाड़ने की तैयारी?

Image
कभी बॉलीवुड में नंबर 1 की प्रबल दावेदार माने जाने वाली अदाकारा कटरीना कैफ़ का करियर आज बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रहा है. सलमान खान से रिश्ते क्या बिगड़े, कटरीना का फ़िल्मी दुनिया में सफर ही डगमगा गया. गत तीन वर्षो में उनकी जितनी भी फिल्मे रिलीज़ हुयी, ना तो फिल्म समीक्षकों का ध्यान आकर्षित कर पायी और ना ही दर्शको को लुभा सकी. सिर्फ इतना ही नहीं, कटरीना दीपिका पादुकोणे से भी पिछड़ गयी. पिछले साल लगभग सब ये मान चुके थे कि कटरीना का करियर अब ख़त्म हो चूका है. साल 2016 में रिलीज़ हुयी उनकी दोनों फिल्मे फ़ितूर और बार बार देखो फ्लॉप साबित हुयी और इसके साथ ही उनके पास लम्बे समय से रिलीज़ को तरस रही रणबीर कपूर के साथ वाली जग्गा जासूस के अलावा ओर कोई फिल्म भी नहीं थी. ऐसे में बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर ज़िंदा है की घोषणा की जिसके पोस्टर में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ़ का नाम था. कटरीना रातो रात फिर से सुर्खियों में आ गयी. गौरतलब है कि कटरीना को स्टार बनाने में सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान रहा है ओर लगता है सलमान की कृपा से...

ANI’s former Bureau Chief Lokendra Singh launches XYZ News Agency

Image
In a strategic move the multimedia news agency ANI’s former Bureau Chief Lokendra Singh who was heading agency’s Rajasthan operation since 2004 announced the launch of his own news agency XYZ. XYZ is world’s first of its kind news platform that cater the need of regional news channel. Based out of New Delhi, XYZ News Agency has unique features with a network of over 2000 field reporters spread across the country. Speaking on the launch Lokendra Singh, Founder & CEO said “XYZ is entirely different as compare to all available news agencies in the country. At present the news agencies in the Indian market are focusing on National Channels and packages are so expensive that a regional channel can’t afford. Hence, at XYZ News Agency we are focusing on regional channels as a cost-effective option where content will be supplied as the demand of a channel. Interestingly we are also giving an option of ‘Payment on usage only’ which means a channel has to pay for only that content whic...