Posts

Showing posts from January, 2018

जयपुर मेट्रो की जनता को चेतावनी; जानलेवा हो सकता है मेट्रो रेल मार्ग में पतंगबाजी करना

Image
2018 का पहला बड़ा त्यौहार मकर संक्राति आने वाला है, जिसकी तैयारियों में लोग जुट गए है. गुलाबी नगरी जयपुर में इस पर्व का विशेष महत्व है, यहाँ की पतंगबाज़ी के पुरे देश में चर्चे होते है. कहा जाता है कि मकर संक्राति के उपलक्ष में जयपुर की जनता इतने जोश के साथ पतंगबाज़ी करती है कि आसमान पतंगों से ढक जाता है. लेकिन ये पतंगबाज़ी जयपुर मेट्रो के लिए जनता की सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जिसके चलते जयपुर मेट्रो ने जनता को चेतावनी देने के साथ-साथ सतर्क रहने की पहल  की है. आज कल जयपुर मेट्रो के कर्मचारी यात्रा करने वाले अथवा आस-पास से गुजरने वाले लोगो को पर्चे वितरण कर रहे है, जिनमे जनता से विनम्र अपील की गयी है कि 'मेट्रो रेल मार्ग में पतंगबाज़ी खतरनाक होने के साथ-साथ जान लेवा भी हो सकती है'. मकर संक्राति के दिन जयपुर में पतंगबाज़ी का नज़ारा PC AmarUjala इस पर्चे में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि जयपुर में मेट्रो के मानसरोवर से चांदपोल मार्ग में रेल संचालन 25000 वॉल्ट बिजली के तारो द्वारा किया जाता है, जिनमे लगातार 24 घंटे करंट चालू रहता है. यह बिजली के तार मे...